Viral Letter : स्कूली छात्रों एक आपस में झगड़ना और चिढ़ाना तो आम बात है. लेकिन औरैया के जवाहर नवोदय विद्यालय के 7वीं क्लास के छात्रों ने इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र लिखकर बकायदा प्रिंसिपल से की. अब यह प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रों की शिकायत है कि लड़कियां उन्हें रसगुल्ला, लल्ला और डामर बुलाती हैं. छात्रों की मांग है कि इसके लिए लड़कियां उनसे माफी मांगें. हालांकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि पत्र दो महीने पुराना है. मामला शांत कराया जा चुका है.
इस मामले में स्कूल की टीचर और हॉस्टल प्रभारी रितु नंदी ने बताया कि यह मामला दो महीने पुराना है. छात्र और छात्राओं को आपस में बैठाकर काउंसलिंग कराई गई थी. लड़कियों को समझा दिया गया है. वहीं, कॉलेज प्रिंसिपल संजीव गुप्ता का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी अभी हुई है. इसकी जाचं की जा रही है. साथ ही टीचिंग स्टाफ से कह दिया है कि इस तरह के मामले होने पर उन्हें इसकी जानकारी जरूर दें.
छात्रों ने लेटर में लिखा है, “सविनय निवेदन है हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं. जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो. लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं. डामर और रसगुल्ला तक कहती हैं. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं. गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं.” यही नहीं, अपने प्रार्थना पत्र में छात्रों ने उन लड़कियों के नाम भी लिखे हैं.
ये भी पढ़ें
UP Board Exam 2023 Calendar: यूपी बोर्ड ने बदला एग्जाम पैटर्न, चेक करें 2023 का वार्षिक कैलेंडर
UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड परीक्षा की 2 करोड़ 25 लाख कॉपियां 16 दिन में जांची गई, जानें कब तक आएगा रिजल्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, Jawahar Navodaya Vidayalaya, Social Viral