NBEMS FDST admit cards: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)की ओर से आज 24 जनवरी, 2022 को फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी करने की उम्मीद है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जा सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट उन भारतीय नागरिकों या प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्हें भारत के बाहर दंत चिकित्सा संस्थान द्वारा एमडीएस डिग्री/पीजी डिप्लोमा प्राप्त किया है.
भारतीय नागरिक, भारतीय मूल का व्यक्ति (पीआईओ), या भारत का प्रवासी नागरिक (ओसीआई) जिसके पास प्राथमिक दंत चिकित्सा योग्यता / पीजी डिप्लोमा / भारत के बाहर किसी भी दंत चिकित्सा संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली स्नातकोत्तर चिकित्सकीय योग्यता है.
NBEMS 28 जनवरी, 2022 को FDST परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड 21 फरवरी 2022 तक परिणाम घोषित करेगा. परीक्षा दिल्ली में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी.
NBEMS स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का एक स्वायत्त संगठन है. उम्मीदवार NBEMS से 022 – 61087595/ 011- 45593000 पर संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा के लिए helpdesknbeexam@natboard.edu.in या https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर एक ईमेल लिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
Mumbai School Reopening: मुंबई में आज से खुल रहे हैं स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
Exam Tips: परीक्षा का सिलेबस समझने से मिलेगी मदद, इन टिप्स से बन जाएंगे टॉपर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card