nagaland board 10th, 12th result: 10वीं की परीक्षा में 18,721 (64.69 प्रतिशत) पास हुए.
NBSE HSLC, HSSLC Result 2022: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) HSLC (कक्षा 10) और HSSLC (कक्षा 12) के फाइनल एग्जाम का रिजल्ट 2022 मंगलवार, 31 मई को घोषित कर दिया गया है. बोर्ड इन दोनों के साथ HSLC कंपार्टमेंट परिणाम भी घोषित किया. परिणाम nbsenl.edu.in पर उपलब्ध है.
इस साल, नागालैंड में 28,938 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी, जिसमें 18,721 (64.69 प्रतिशत) पास हुए.
-12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 80.64 प्रतिशत है. परीक्षा के लिए कुल 13,812 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 11,138 पास हुए.
-कॉमर्स स्ट्रीम में 1,157 छात्र नामांकित थे, जिनमें 952 (या 82.28 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए थे.
-साइंस स्ट्रीम में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 2152 है, जिसमें 1,889 (88.24%) पास हुए.
एनबीएसई ने सूचित किया है कि मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट के साथ प्रोविजनल रिजल्ट रजिस्टर्ड स्कूलों में उपलब्ध होंगे और इन दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रिजल्ट के दिन बोर्ड की वेबसाइट nbsenl.edu.in पर उपलब्ध कराई जाएगी.
परिणाम दस्तावेज 2 जून से केंद्र अधीक्षकों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो स्कूलों में वितरित करेंगे. एनबीएसई नागालैंड एचएसएलसी, एचएसएसएलसी परिणाम 2022 की जांच कैसे करें
नागालैंड बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टेप्स
-nbsenl.edu.in पर जाएं.
-होमपेज पर HSLC या HSSLC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-अपने रोल नंबर का उपयोग करें और लॉगिन करें.
-रिजल्ट चेक करें और मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी का प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें-
इस राज्य में पंचायत सचिव की 1300 से अधिक वैकेंसी, ग्रेजुएट के लिए मौका
Govt Jobs 2022 : वित्त मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल्स की वैकेंसी, मिलेगी 40 हजार सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th Board result, 12th results, Education news