नई दिल्ली. UPSC NDA 2 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल यानी 14 नवंबर को दो बड़ी परिक्षाओं का आयोजन करने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. खास बात यह है कि यूपीएसी के द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) एग्जाम (2) में इस बार महिलाएं भी शामिल हो रही हैं.
संघ लोक सेवा आयोग ने देश के अलग – अलग 41 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दी गई लिस्ट में शहर का नाम चेक कर सकते हैं. इन परीक्षा केंद्रों के नाम इस प्रकार है. बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, अगरतला, अहमदाबाद, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, आइजोल, प्रयागराज (इलाहाबाद), चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापट्टनम में परीक्षा का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ें-
DRDO में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, जल्द करें आवेदन
NHAI में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये योग्यता
UPSC NDA 2 2021: सख्त प्रोटोकॉल लागू करने के निर्देश
इन परीक्षा केंद्रों में आने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. मास्क ना पहनने वालों को सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को एक पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी गई है. अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा. एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाने वाले कैंडिडेट्स को ही एग्जाम सेंटर में आने दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: NDA, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams