NEET MDS Registration 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET MDS 2022 रजिस्ट्रेशन की आज (NEET MDS Registration 2022) अंतिम तिथि है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आज यानी 24 जनवरी 2022 रात 12 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का (NEET MDS Exam 2022) आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से 6 मार्च 2022 को किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मास्टर इन डेंटल सर्जरी पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है. प्रवेश परीक्षा संबंधि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 पर्सेंटाइल और एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त करना होगा.
NEET MDS 2022: यहा है पूरा शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 4 जनवरी 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 24 जनवरी 2022
करेक्शन विंडो – 28 जनवरी से 31 जनवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 1 मार्च 2022
परीक्षा की तिथि – 6 मार्च 2022
रिजल्ट जारी होने की तिथि – 21 मार्च 2022
NEET MDS Registration 2022: ऐसे करें NEET MDS 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
2.होम पेज पर दिए गए NEET MDS 2022 टैब पर क्लिक करें.
3.अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
4.यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्टर करें.
5.शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.अब सबमिट पर क्लिक करें.
7.अंत में सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें –
JEE Mains 2022 Exam Dates: क्या फरवरी में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, चेक करें डिटेल
NEET PG Counselling 2021: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन इस डेट से होगी शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entrance exams, Exam date, Exam news, NEET