होम /न्यूज /education /NEET PG 2023: नीट पीजी के लिए भरा है फॉर्म, तो जल्द कर लें ये महत्वपूर्ण काम

NEET PG 2023: नीट पीजी के लिए भरा है फॉर्म, तो जल्द कर लें ये महत्वपूर्ण काम

NEEP PG 2023: परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा.

NEEP PG 2023: परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा.

NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवे ...अधिक पढ़ें

NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट, NEET PG 2023 के लिए किए गए आवेदन में संशोधन की विंडो आज यानी 30 जनवरी से एक्टिव कर दी गई है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है वे अपने आवेदन पत्र में भारी गई सभी जानकारी को एक बार अच्छे से चेक कर लें और उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे जल्द से जल्द सुधार लें.

ध्यान दें कि आवेदन में संशोधन के लिए 3 फरवरी तक मौका दिया गया है. हांलाकि उम्मीदवार सभी डिटेल्स में संशोधन नहीं कर सकते हैं. कैंडिडेट नाम, ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर, नेशनैलेटी, एवं एग्जाम सिटी के अलावा अन्य जानकारियों में संशोधन कर सकते हैं.

स्क्रूटनी के बाद मिलेगा एक और मौका
आवेदन में सुधार की विंडो बंद होने के बाद बोर्ड की ओर से आवेदनों की जांच की जाएगी और यदि किसी उम्मीदवार के फोटो, हस्ताक्षर और अथवा अंगूठे के निशान में त्रुटि पाई जाती है तो उसके सुधार के लिए कैंडिडेट को 14-17 फरवरी तक एक और मौका दिया जाएगा. गौरतलब है कि नीट पीजी परीक्षा के लिए 27 जनवरी तक फॉर्म भरे गए थे. अब परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा. इसके लिए 27 फरवरी से एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : आईआईटी में नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर हो रही भर्ती, 15 फरवरी तक भरें आवेदन फॉर्म
Sarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी, 40 साल तक के ग्रेजुएट करें आवेदन

Tags: NEET, Neet exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें