होम /न्यूज /education /NEET PG 2023: आवेदन का आखिरी मौका, एग्जाम स्थगित का भी अनुरोध

NEET PG 2023: आवेदन का आखिरी मौका, एग्जाम स्थगित का भी अनुरोध

NEET PG 2023: एनईईटी पीजी 2023 के लिए 9 फरवरी से 12 फरवरी तक nbe.edu.in पर पंजीकरण कर सकेंगे.

NEET PG 2023: एनईईटी पीजी 2023 के लिए 9 फरवरी से 12 फरवरी तक nbe.edu.in पर पंजीकरण कर सकेंगे.

NEET PG 2023 registration: FORDA, FAIMA, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सहित उम्मीदवारों और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के क ...अधिक पढ़ें

NEET PG 2023 registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2023) एप्लीकेशन फॉर्म विंडो फिर से खोल दी है. जो उम्मीदवार विस्तारित एमबीबीएस इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट ( extended MBBS internship cut-off date ) के अनुसार एलिजिबल हैं, वे एनईईटी पीजी 2023 परीक्षा के लिए 12 फरवरी, 2023 तक natboard.edu.in पर आवेदन कर सकेंगे.

FORDA, FAIMA, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सहित उम्मीदवारों और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के कई अनुरोधों के बाद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख को 11 अगस्त, 2023 तक आगे बढ़ाने की घोषणा की. इसलिए, जो उम्मीदवार 1 जुलाई से 11 अगस्त के बीच अपनी एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करेंगे और जो अन्य नीट पीजी योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे एनईईटी पीजी 2023 के लिए 9 फरवरी से 12 फरवरी तक nbe.edu.in पर पंजीकरण कर सकेंगे.

ऐसे उम्मीदवार उन शहरों में से परीक्षा देने के लिए पसंदीदा राज्य और शहर का चयन कर सकेंगे जो 27 जनवरी को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पिछले पंजीकरण विंडो के बंद होने के समय उपलब्ध थे.

-इन आवेदकों के लिए नीट पीजी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 15 फरवरी को खुलेगी.
-फाइनल एडिट विंडो खोलने से पहले इन उम्मीदवारों की सूची एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in पर प्रकाशित की जाएगी.
-नीट पीजी 2023 की फाइनल या सेलेक्टिव एडिट विंडो 18 फरवरी से 20 फरवरी, 2023 तक एक्टिव रहेगी.

इस बीच, IMA ने स्वास्थ्य मंत्रालय से NEET PG 2023 परीक्षा को 2-3 महीने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है.

नीट पीजी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें
-natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं.
-नीट पीजी 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
-वैलिड ईमेल पते से पंजीकरण करें.
-लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
-नीट आवेदन पत्र भरें और व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण दर्ज करें.
-सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और एनईईटी फॉर्म 2023 की समीक्षा करें.
-आवेदन सेव और जमा करें.

ये भी पढ़ें-
Govt jobs 2023 : 12वीं पास के लिए सर्वेयर पद पर 2000 नौकरियां, 20 फरवरी तक भर दें फॉर्म
Govt Jobs 2023 : MPPEB ने जेल प्रहरी, वन रक्षक और क्षेत्र रक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम, जारी किया नोटिस

Tags: NEET, Neet exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें