NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज 17 जनवरी 2022 को NEET PG काउंसलिंग 2021 के राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic पर NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड 1 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आज च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख भी है. इसलिए, उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करें और समय सीमा खत्म होने से पहले विकल्प भरें.
NEET PG Counseling 2021 की रजिस्ट्रेशन के लिए direct link
NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड 1 पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
-नीट पीजी 2021 मार्कशीट
-नीट पीजी 2021 एडमिट कार्ड
-जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
-राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
-शैक्षिक प्रमाण पत्र (कक्षा 12, 10 की मार्कशीट)
-पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
-आधार कार्ड और एक अन्य आईडी प्रूफ
पंजीकरण के बाद छात्रों को प्रदान की गई सूची में से अपनी पसंद के संस्थान और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ऑप्शन 13 से 17 जनवरी, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे. आंतरिक आवेदकों का सत्यापन 18 से 19 जनवरी 2022 तक किया जाएगा और सीट आवंटन परिणाम 22 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा.
इस साल MCC NEET PG 2021 के लिए AIQ काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगा: AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड. इसके अलावा, 2020 में किए गए AIQ के दूसरे दौर के पूरा होने के बाद कोई भी सीट संबंधित राज्यों को वापस नहीं की जाएगी.
नीट पीजी 2021 में आरक्षण का नियम
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट काउंसलिंग पर सुनाए गए आदेश के अनुसार 27 फीसदी आरक्षण ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को और 10 फीसदी आरक्षण इडब्लूएस वर्ग के छात्रों को मिलेगा.
काउंसलिंग पॉलिसी में बदलाव
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट काउंसलिंग की पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं. नीट यूजी और पीजी की काउंसलिंग चार राउंड में होगी. ये राउंड होंगे- AQI राउंड-1, AQI राउंड-2, AQI मॉप-अप राउंड, AQI स्ट्रे वैकेंसी राउंड.
यह भी पढ़ें –
NEP 2020: स्कूली शिक्षा में नया फ्रेमवर्क लागू करने की तैयारी तेज, यह होंगे प्रमुख बदलाव
RBSE 8th Class Exam 2022 : 8वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोरोना के चलते शिक्षकों को हो रही ये परेशानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |