NEET PG Counselling 2021: NEET PG काउंसलिंग 2021 के राउंड 1 की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है, उम्मीदवार राउंड 2 की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 3 फरवरी 2022 से NEET PG काउंसलिंग 2021 के राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी. राउंड 1 की तरह ही, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर राउंड 2 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.
अभ्यर्थी 3 से 7 फरवरी 2022 तक अपना पंजीकरण कराएंगे. च्वाइस फिलिंग का विकल्प 4 से 7 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. सत्यापन 8-9 फरवरी को किया जाएगा और सीट आवंटन के परिणाम 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
नीट पीजी काउंसलिंग 2021: राउंड 2 के लिए ऐसे करें पंजीकरण
-एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर पीजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
– ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
-पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें.
-फीस का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
अधिक जानकारी के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
ये भी पढ़ें-
School Reopen: महाराष्ट्र में कल से खुलेंगे स्कूल लेकिन पुणे में ऑनलाइन चलेगी क्लास, जानिए सरकार का फैसला
Tamil Nadu University Exam: तमिलनाडु यूनिवर्सिटी में 1 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन होगा एग्जाम, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Neet exam