NEET UG 2023 registration: पंजीकरण जल्द ही neet.nta.nic.in पर शुरू होने की संभावना है.
NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG फॉर्म 2023 भरने के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेगी. उम्मीदवार आवेदन पत्र जारी होने के बाद NEET UG 2023 परीक्षा के लिए- neet.nta.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. NTA 7 मई, 2023 को NEET UG 2023 परीक्षा आयोजित करेगा. अधिकारी आवेदन पत्र के साथ NEET UG 2023 इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी करेंगे. उम्मीदवारोंनीट यूजी फॉर्म 2023 भरते समय बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें.
इन्फॉर्मेशन ब्रोशर 2022 के अनुसार, नीट यूजी आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी- 1,600 रुपये है; ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवार- 1,500 रुपये और एससी, एसटी, पीएच आवेदक- 900 रुपये है. NEET UG 2023 पंजीकरण जल्द ही neet.nta.nic.in पर शुरू होने की संभावना है. ये हैं आवश्यक दस्तावेज. करें चेक.
आवश्यक दस्तावेज
-10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-पासपोर्ट आकार की तस्वीर JPEG (आकार: 10 केबी से 200 केबी)
-हस्ताक्षर JPEG (आकार: 4केबी से 30 केबी)
-पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर JPEG (आकार: 10kb से 200 kb)
-वैध सरकारी आईडी प्रमाण.
-बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (आकार: 10 केबी से 200 केबी)
-श्रेणी प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) पीडीएफ, यदि कोई हो.
NTA NEET UG 2023 परीक्षा कुल 13 अलग-अलग भाषाओं में भारत के बाहर 14 शहरों में 543 भारतीय शहरों में आयोजित की जाएगी. NEET UG 2023 परीक्षा 98,463 मेडिकल सीटों, 27,498 डेंटल सीटों, 52,720 आयुष सीटों और 603 बीएससी नर्सिंग सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट की 500 से अधिक वैकेंसी, 6 फरवरी से शुरू होगा आवेदन
Sarkari Naukri 2023 : गेल में मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, कल है आवेदन की लास्ट डेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|