नई दिल्ली. मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2021 में शामिल हुए करीब 16 लाख छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. नीट यूजी 2021 के नतीजे एनटीए की वेबसाइट neetresults.nic.in, nta.ac.in, and neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एनटीए जल्द ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. एनटीए ने कहा है कि टॉपर्स की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी. इसके अलावा एनटीए ने छात्रों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर उनके नीट यूजी 2021 के स्कोर कार्ड भी भेजना शुरू कर दिया है.
एनटीए द्वारा नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी करने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. नीट यूजी 2021 की काउंसलिंग शुरू होने से पहले छात्रों को इसमें लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की भी जानकारी भी होनी चाहिए. काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट का रैंक लेटर, या स्कोर कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कोई एक फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आरक्षित वर्ग में आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र और इडब्लूएस सर्टिफिकेट आदि की जरूरत होगी.
नीट यूजी 2021 : ये हैं देश के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज
1. एम्स, नई दिल्ली
2. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु
4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बैंगलोर
5. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश
6. अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु
7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
8. JIPMER, पांडिचेरी
9. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
10. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam Results, Neet exam, NEET UG 2021 examination