NIFT Exam 2022: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) 17 जनवरी को निफ्ट रजिस्ट्रेशन 2022 को बंद करने जा रहा है. उम्मीदवार निफ्ट परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण जल्द से जल्द कर लें. इसके बाद निफ्ट 2022 आवेदन पत्र को 22 जनवरी तक लेट फीस (5000 रुपये) का भुगतान करके भर सकते हैं.
जो उम्मीदवार बीडीएस, बीएफटेक, एमडी, एमएफटेक और एमएफएम प्रवेश के लिए निफ्ट परीक्षा 2022 में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें निफ्ट पंजीकरण फॉर्म 2022 को nift.ac.in के जरिए भरना होगा. NIFT परीक्षा 2022 देश भर के 32 शहरों में 6 फरवरी, 2022 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. नीचे निफ्ट 2022 पंजीकरण के लिए आवेदन करने का तरीका देखें.
जरूरी तारीखें
निफ्ट 2022 पंजीकरण फॉर्म भरने की आरंभ तिथि- 3 दिसंबर, 2021
निफ्ट आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2022-17 जनवरी, 2022
5000/- रुपये के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 18 से 22 जनवरी, 2022
निफ्ट 2022 परीक्षा फॉर्म को संपादित करने के लिए विंडो- 18 से 22 जनवरी, 2022
निफ्ट एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख- 29 जनवरी, 2022
निफ्ट परीक्षा 2022-6 फरवरी, 2022
निफ्ट 2022 पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें
-निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट – nift.ac.in पर जाएं.
-निफ्ट लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए वैलिड डिटेल के साथ पंजीकरण करें.
-निफ्ट 2022 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षिक, संचार डिटेल भरें.
-आवेदन पत्र में निफ्ट परीक्षा केंद्र चुनें.
-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
-निफ्ट आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भरे हुए आवेदन को जमा करें.
ये भी पढ़ें-
10वीं के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का गोल्डन चांस,कल से शुरू होगा प्रोसेस
भारतीय रेलवे में इन पदों पर अप्लाई करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news