निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का लोगो(फाइल फोटो)
शशिकांत ओझा
पलामू. झारखंड के पलामू स्थित नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अंतर्गत पलामू, गढ़वा और लातेहार के सभी महाविद्यालय और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए अब विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देना होगा. विश्वविद्यालय के कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अंबालिक प्रसाद ने बताया कि नीलांबर पीतांबर अंतर्गत सभी अंगीभूत स्थाई और अस्थाई समेत मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में अब स्नातक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने अनिवार्य होगा.
नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा पास करना होगा. इसके बाद ही उनका नामांकन हो सकेगा. महाविद्यालय में अब शैक्षणिक वर्ष 2023 से स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा संचालित सीयूईटी के माध्यम से लिया जायेगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी महाविद्यालयों में वर्ष 2023 से स्नातक पाठ्यक्रम में जो भी नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होंगे उसके लिए प्रवेश परीक्षा देने होंगे. प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र ही स्नातक में नामांकन करा सकेंगे. महाविद्यालय में नामांकन के लिए सीयूईटी की वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर पंजीयन करना होगा.
इसके बाद छात्रों और छात्राओं के द्वारा पंजीयन कराकर नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में अभी तक स्नातक में नामांकन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी पड़ती थी. विद्यार्थियों का नामांकन सामान्य तौर पर नामांकन फॉर्म भरने पर हो जाता था. मगर अब विश्वविद्यालय नेट के आधार पर सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातक के नामांकन हेतु वर्ष 2023 से प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का ही नामांकन विश्वविद्यालय में और उसके अंगीभूत महाविद्यालयों में हो सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admission Guidelines, Jharkhand news, Palamu news