NIMCET 2022 application correction: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), जमशेदपुर की ओर से NIMCET-2022 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन का आप्शन आज से शुरू हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार NIMCET की आधिकारिक वेबसाइट nimcet.in के जरिए करेक्शन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 6 से 9 जून तक उपलब्ध होगा. NIMCET 2022 परीक्षा 20 जून को कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परिणाम 5 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
NIMCET 2022: ऐसे करें एडिट
-nimcet.in पर जाएं.
-होम पेज पर ‘Edit NIMCET application form’ पर क्लिक करें.
-अपनी लॉग इन डिटेल से लॉग इन करें.
-एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करें, मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
-NIMCET एप्लीकेशन फॉर्म सेव करें.
उम्मीदवार अपडेट के लिए NIMCET-2022 की वेबसाइट nimcet.in पर नियमित रूप से देखते रहें.
एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनआईएमसीईटी), एनआईटी द्वारा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. वर्ष 2022-23 के लिए अगरतला, इलाहाबाद, भोपाल, जमशेदपुर, कुरुक्षेत्र, रायपुर, सुरथकल, तिरुचिरापल्ली (त्रिची), और वारंगल में नौ एनआईटी में एमसीए कार्यक्रम में प्रवेश केवल NIMCET-2022 में प्राप्त रैंक पर आधारित है.
ये भी पढ़ें-
DU PG admission 2022: डीयू ने बढ़ाई PG कोर्सेज के लिए आवेदन की तारीख
NEET PG Admit Card 2022: नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड कल, जानें डाउनलोड का तरीका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, School Admission