नई दिल्ली. Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित यूनिवर्सिटी में आज से शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गए. इसके साथ ही आज से एक बार फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकली विश्वविद्यालय आना होगा. बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एमपीएड में चार जनवरी को प्रवेश के लिए कटऑफ जारी किया गया है.
एमपीएड में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में 194 से अधिक, अन्य पिछड़ा वर्ग में 184 से अधिक, अनुसूचित जाति वर्ग में 172 से अधिक, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 144 से अधिक और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 184 से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. काउंसलिंग की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में आयोजित की जा रही है.
आज से ऑनलाइन शुरू हुई क्लास
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव के कारण आज से ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया है. अब स्नातक और परास्नातक कक्षाओं का संचालन केवल ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
Student Vaccination Drive: बोर्ड परीक्षा के पहले स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगाएगी असम सरकार, जानें क्या है पूरा प्लान
School College Closed: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा सहित इन राज्यों में स्कूल- कॉलेज बंद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad university, College education, Education news