नई दिल्ली. कोरोना के मामले उत्तर प्रदेश में रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण योगी सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. कक्षा एक से आठवीं तक बिना परीक्षा के ही विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया गया है. वहीं अभी लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. विवि प्रशासन ने एक मई 2021 तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब विश्वविद्यालय सहित सभी कालेजों में ऑनलाइन क्लास ही चलाई जाएगी. साथ ही ऑनलाइन डाटा सुरक्षित रखने के लिए भी कहा गया है.
लखनऊ विवि प्रशासन की ओर से अभी सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बरेली स्थित रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में विवि की परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित करने की बात कही है.
स्नातक, परास्नातक और पीएचडी में दाखिले के लिए मई 2021 तक आवेदन लिए जाएंगे. वहीं आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित करने के बाद विद्यार्थियों की ओर से लगातार परीक्षाएं रद्द करने की मांग की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2021, 17:35 IST