नई दिल्ली. Pariksha Pe Charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें सत्र में भाग लेने के लिए समय सीमा बढ़ा कर 27 जनवरी तक कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘परीक्षा पे चर्चा के पांचवें सत्र में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा कर 27 जनवरी तक कर दी गई है.’’
बता दें कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला सत्र ‘परीक्षा पे चर्चा 1.0’ का आयोजन यहां 16 फरवरी 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का प्रारूप 2021 की तरह ही ऑनलाइन माध्यम में रखने का प्रस्ताव है. प्रतिभागियों का चयन करने के लिए 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक विभिन्न विषयों पर एक रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. चयनित विजेताओं द्वारा पूछे गये सवाल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे
RSMSSB VDO Exam : वीडीओ मुख्य परीक्षा का सिलेबस और पेपर पैटर्न जारी, यहां देखें
अधिकारी ने कहा, ‘‘माय जीओवी पोर्टल पर प्रतियोगिताओं के जरिए चयनित किये गये करीब 2,500 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक से एक प्रमाणपत्र मिलेगा और प्रधानमंत्री द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में लिखी गई ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक सहित परीक्षा पे चर्चा की एक विशेष किट भी दी जाएगी.’’
‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए करें रजिस्टर
1- mygov.in पर जाएं.
2- होम पेज पर मौजूद अभियान लिंक (Campaign link) पर क्लिक करें.
3- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
4- अपनी डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
5- आप चाहें तो इसकी हार्ड कॉपी निकालकर रख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board exam, Education news, PM Modi, School education