होम /न्यूज /education /Schools Reopening: स्कूलों को फिर से पूरी तरह खोले जाने के विरोध में दायर याचिका खारिज

Schools Reopening: स्कूलों को फिर से पूरी तरह खोले जाने के विरोध में दायर याचिका खारिज

reopening of schools: एक अप्रैल से फिर से पूरी तरह खुल रहे हैं स्कूल.

reopening of schools: एक अप्रैल से फिर से पूरी तरह खुल रहे हैं स्कूल.

schools reopening: अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा, “मुद्दा यह है कि संतुलन होना चाहिए. स्कूल नहीं जाने से बच्चों का अधिक न ...अधिक पढ़ें

    schools reopening: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रसार की चिंताओं के मद्देनजर यहां स्कूलों के पूर्ण भौतिक रूप से फिर से खोलने के खिलाफ उस जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें कहा गया था कि इससे बच्चों के जीवन के अधिकार को खतरा होगा. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने कहा कि ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है जो यह दर्शाता हो कि बच्चे उच्च जोखिम के दायरे में हैं. अदालत ने कहा कि संतुलन साधने की जरूरत है और स्कूल नहीं जाने से बच्चों का ज्यादा नुकसान हो रहा है.

     स्कूल जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता 
    पीठ ने वकील आनंद कुमार पांडे की याचिका खारिज करते हुए कहा कि किसी विशेषज्ञ राय की गैरमौजूदगी में सिर्फ याचिकाकर्ता की आशंका के आधार पर आवेदन पर सुनवाई नहीं की जा सकती. उन्होंने तर्क दिया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भौतिक रूप से स्कूल जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है खासकर तब जब उन्हें कोविडरोधी टीका नहीं लगाया गया हो.

    सभी का टीकाकरण होने तक स्कूलों को न खोलें
    पांडे ने याचिका में अनुरोध किया था कि जब तक स्कूल जाने वाले सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक स्कूलों को एक अप्रैल से फिर से पूरी तरह खोलने के दिल्ली सरकार के फैसले को वापस लेने का आदेश दिया जाए.

    अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा, “मुद्दा यह है कि संतुलन होना चाहिए. स्कूल नहीं जाने से बच्चों का अधिक नुकसान हो रहा है. यह कहने के लिए कोई आंकड़ा नहीं है कि बच्चों के कोविड से संक्रमित होने या उनमें कोविड के गंभीर लक्षण होने का जोखिम है.”

    अदालत ने कहा, “याचिका याचिकाकर्ता की अपनी राय पर आधारित है और उसके पास उस आशंका पर विचार करने का कोई ठोस आधार नहीं है जो उसने व्यक्त की है.”

    ये भी पढ़ें-
    रिजल्ट जारी होने से पहले ही क्रैश हुई बिहार बोर्ड की वेबसाइट, देखें अपडेट
    क्या CUET और CUCET परीक्षाएं अलग-अलग हैं? यहां जानिए दोनों के बीच का बड़ा अंतर

    Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi School Reopen, Education news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें