नई दिल्ली. कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों के मामले सभी राज्यों में भी रोजाना बढ़ रहे हैं. इस कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं. अब एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 को भी पोस्टपोन कर दिया गया है.
इस परीक्षा का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर (National Institute of Technology, Raipur) की ओर किया जाना है. इंस्टीट्यूट ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 को पोस्टपोन कर दिया गया है. इस संबंध में संस्थान ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित ही है. प्रवेश परीक्षा के लिए जल्द ही नई तिथि का एलान किया जाएगा.
जारी अधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि इस परीक्षा की अगली तारीख की सूचना अभ्यर्थियों को 15 दिन पहले दी जाएगी. साथ ही परीक्षा संबंधित सभी गतिविधियों को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 23 मई 2021 को किया जाना था.
इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को एनआईटी भोपाल, प्रयागराज, अगरतला, कालीकट, कुरुक्षेत्र, तिरुचिरापल्ली, दुर्गापुर, सूरतकल, वारंगल और रायपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला मिलता है.
कोरोना के कारण अब तक कई भर्ती परीक्षाओं सहित नीट पीजी और यूजीसी दिसंबर 2020 परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. वहीं कई राज्यों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 10:34 IST