नई दिल्ली. कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. परीक्षाएं रद्द और स्थगित होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को 2 मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कोरोना के कारण विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस को भी 28 अप्रैल 2021 तक के लिए बंद कर दिया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर विश्वविद्यालय सलाहकार समिति की उच्च स्तरीय ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्नातक और पीजी सहित सभी परीक्षाओं को पोस्टपोन करने का फैसला किया गया. इन सभी परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाना था.
विवि प्रशासन के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. कई कर्चारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद विवि को 2 मई 2021 तक के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. जल्द ही परीक्षा के लिए नई तिथियों का एलान किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 09:27 IST