नई दिल्ली. Prime Minister National Children Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री एम महेंद्रभाई भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर विजेता को एक लाख रुपये की नकद राशि और प्रमाणपत्र दिया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री साल 2022 के बाल पुरस्कार विजेताओं को ‘ब्लॉक चेन’ प्रौद्योगिकी का उपयोग करके डिजिटल प्रमाणपत्र देंगे. साल 2021 के उन विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिन्हें कोविड महामारी के चलते इसे नहीं दिया जा सका था. बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का प्रमाणपत्र देने के लिए पहली बार ‘ब्लॉक चेन’ प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
DSEU Recruitment: इस यूनिवर्सिटी में 236 पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा वेतन, आवेदन के लिए बचे हैं 4 दिन
Medical Officer Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, PM Modi, Students