PSEB 12th Result 2023 LIVE UPDATES: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट (PSEB 12th Result 2023) जारी कर दिया है. छात्र इस लिंक pseb.org के जरिए अपना रिजल्ट (Punjab Board 12th Result 2023) देख सकते हैं.
PSEB 12th Result 2023 LIVE UPDATES: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 24 मई को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (PSEB 12th Result 2023) जारी कर दिया है. छात्र Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.org पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट (PSEB 12th Result) चेक कर सकते हैं. पिछली रुझानों के अनुसार PSEB से रिजल्ट (Punjab Board 12th Result 2023) घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की उम्मीद है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 12वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि की जानकारी साझा की जाएगी. पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 3 लाख छात्र शामिल हुए थे. उपलब्ध होने पर PSEB 12th Result 2023 की जांच करने के लिए सीधा लिंक यहां साझा किया जाएगा. सभी नवीनतम अपडेट के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करते रहें.
अधिक पढ़ें ...परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या: 33,501
पास: 32933
पास प्रतिशत: 98.30 प्रतिशत
उपस्थित हुए छात्र: 205386
पास: 186114
पास प्रतिशत: 90.62 प्रतिशत
उपस्थित छात्रों की संख्या: 45504
पास: 44903
पास प्रतिशत: 98.68 प्रतिशत (चारों स्ट्रीमों में सबसे ज्यादा)
इस साल पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है. वर्ष 2022 में बोर्ड ने 95.99 प्रतिशत का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया, जो इस वर्ष घटकर 92.47% रह गया है.
PSEB 12th Result 2023 के नतीजे में पंजाब के गुरदासपुर जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 96.91 प्रतिशत रहा जबकि बरनाला का पास प्रतिशत सबसे कम 80.47 प्रतिशत रहा.
कॉमर्स – 98.30%
ह्यूमैनिटीज – 90.62%
साइंस – 98.68%
वोकेशनल – 84.66%
दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) की सुजान कौर (Sujan Kaur) ने 500/500 स्कोर करके PSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा की श्रेया सिंगला 99.60 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं.
पंजाब बोर्ड (Punjab Board) ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे (PSEB 12th Result 2023) घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष, बोर्ड ने 92.47% का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है.
एक बार पंजाब बोर्ड द्वारा रिजल्ट (PSEB 12th Result) घोषित किए जाने के बाद छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट – pseb.ac.in पर अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करके या जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और ईमेल आईडी जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट (PSEB 12th Result 2023) के साथ पंजाब बोर्ड आज प्रेस कांफ्रेंस में स्ट्रीम वाइज टॉपर्स के नाम, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों के नाम के साथ-साथ जेंडर वाइज रिजल्ट (Punjab Board 12th Result) घोषित कर सकता है.
जो छात्र किसी दिए गए विषय में दिए गए बिंदु से खुश नहीं हैं, वे रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद रीचेकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. PSEB अध्यक्ष आज आवेदन की तारीखों की घोषणा करेंगे.
साइंस (मेडिकल) स्ट्रीम का रिजल्ट – 97.52%
साइंस (नॉन-मेडिकल) स्ट्रीम का रिजल्ट – 98.02%
कॉमर्स रिजल्ट – 97.75%
ह्यूमैनिटीज रिजल्ट – 96.68%
PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां PSEB 12th Result 2023 लिखा हो.
रेजिमेंटेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें.
आपका PSEB 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
PSEB 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इसे डाउनलोड करें.