Punjab Board PSEB 12th Results 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, PSEB द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणवश प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद अब 28 जून को परिणाम जारी किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
छात्र ध्यान दें कि वे नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट एवं स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
इससे पहले पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 23 मई 2022 तक ऑफलाइन मोड में किया गया था. जिसमें तकरीबन 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. वहीं वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी एवं अंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजे जारी किए गए थे. जिसमें छात्रों का ओवरऑल पास परसेंट 96.48 फ़ीसदी रहा.
फिलहाल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट संबंधी ऑफिशियल अपडेट के लिए पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022: 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए 5000 से अधिक नौकरियां, ISAM ने निकाली है इन पदों पर भर्ती
Sarkari Naukri Result Live 2022: बैंक, रेलवे, ITBP, BSF, एम्स, लोक सेवा आयोग सहित यहां हैं बंपर सरकारी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board Results, Education