नई दिल्ली (Rajasthan 5th 8th Exam Date Sheet 2022, Rajasthan Exam News). इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है. कुछ राज्यों में बोर्ड परीक्षा हो रही है तो कुछ में सामान्य कक्षाओं की फाइनल परीक्षाएं. राजस्थान एजुकेशन डिपार्टमेंट ने परीक्षाएं शुरू होने से कुछ दिन पहले कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया है.
राजस्थान शिक्षा विभाग ने अचानक से कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं की तारीख और समय में बदलाव किया है (Rajasthan Board Exam 2022). अगर आप इस साल इन दोनों परीक्षाओं में से किसी एक में शामिल होने वाले हैं तो आपको राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का नया शेड्यूल जरूर पता होना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब परीक्षाएं कुछ देरी के साथ शुरू होंगी.
इस तारीख से होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं
राजस्थान के स्कूलों में अब 5वीं की परीक्षा अब 19 अप्रैल के बजाय 27 अप्रैल से शुरू होगी और वहीं, 8वीं की परीक्षा 16 अप्रैल के बजाय 17 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक होगी और 8वीं की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक होगी. पहले 8वीं की बोर्ड परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक एक शिफ्ट में होनी थी, जबकि 5वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में होने वाली थी.
मई तक चलेगी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले मूक बधिर स्टूडेंट्स को पेपर हल करने के लिए 50 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा. इस साल राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि 8वीं की परीक्षा में 12.64 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
UGC NET 2022: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जरूरी है ये शैक्षणिक योग्यता, जल्द जारी होगा शेड्यूल
School Education: एमपी बोर्ड के स्कूलों में जोड़ा गया नया विषय, जानें कैसे मिलेगा फायदा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board exam, Rajasthan Education, Rajasthan education board, Rajasthan Education Department, राजस्थान