Rajasthan PTET 2020: BEd 2 साल के कोर्स के लिए अपॉइंटमेंट लेटर ptetdcb2020.com पर जारी

राजस्थान PTET अपॉइंटमेंट लेटर 2020 के लिए ptetdcb2020.com पर जाएं.
जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी 2020 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया, वे अपना सीट आवंटन पत्र ऑनलाइन ptetdcb2020.com पर देख सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2020, 9:44 AM IST
नई दिल्ली. राजस्थान के सरकारी डूंगर कॉलेज बीकानेर (DCB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दो वर्षीय B.Ed पाठ्यक्रम के लिए प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 परीक्षा का सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी 2020 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया, वे अपना सीट आवंटन पत्र ऑनलाइन ptetdcb2020.com पर देख सकते हैं.
कॉलेज ने राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 16 सितंबर, 2020 को बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा आयोजित की थी.
ऐसे चेक करें BEd 2 साल के कोर्स के लिए राजस्थान PTET अपॉइंटमेंट लेटर 2020
-ptetdcb2020.com पर जाएं.-होम पेज पर दिए “BEd 2 year course” के लिंक पर क्लिक करें.
-एख नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
ये भी पढ़ें
CHSL Tier 1, दिल्ली पुलिस SI पेपर 1, CGL Tier II की रिजल्ट डेट्स जारी
Sarkari Naukari: टीचर की नौकरी पाने का मौका, 8393 पदों पर भर्तियां, आवेदन शुरू
-“Print Allotment letter” के लिंक पर क्लिक करें.
-मांगी गई जानकारी एंटर कर लॉग इन करें.
-Rajasthan PTET allotment letter 2020 स्क्रीन पर दिखेगा.
-डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें.
कॉलेज ने राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 16 सितंबर, 2020 को बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा आयोजित की थी.
ऐसे चेक करें BEd 2 साल के कोर्स के लिए राजस्थान PTET अपॉइंटमेंट लेटर 2020
-ptetdcb2020.com पर जाएं.-होम पेज पर दिए “BEd 2 year course” के लिंक पर क्लिक करें.
-एख नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
ये भी पढ़ें
CHSL Tier 1, दिल्ली पुलिस SI पेपर 1, CGL Tier II की रिजल्ट डेट्स जारी
Sarkari Naukari: टीचर की नौकरी पाने का मौका, 8393 पदों पर भर्तियां, आवेदन शुरू
-“Print Allotment letter” के लिंक पर क्लिक करें.
-मांगी गई जानकारी एंटर कर लॉग इन करें.
-Rajasthan PTET allotment letter 2020 स्क्रीन पर दिखेगा.
-डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/