Rajasthan University: PIM MAT 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है
Rajasthan University Admission 2023: राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है. यह स्टेट यूनिवर्सिटी है और बड़ी संख्या में छात्र यहां पर एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं. फिलहाल हम आपको बताएंगे कि राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन कैसे लिया जा सकता है और इसके लिए कहां आवेदन करना होता है. नीचे इससे जुड़ी सभी जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि विश्वविद्यालय में कई यूजी, पीजी और डॉक्टरल कोर्स कराए जाते हैं. इसके अलावा डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफ़िकेट कोर्स भी होते हैं. विश्वविद्यालय से बीटेक करने के लिए जेईई मेन का स्कोर देखा जाता है. वहीं बीएएलएलबी कोर्स के लिए RULET एग्ज़ाम देना पड़ता है. RULET 2023 लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर 31 मई तक आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा बीए और अन्य ग्रेजुएशन कोर्स में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन (UNIRAJ UG Admission) दिए जाते हैं.
UNIRAJ PG Admission: पीजी एडमिशन
इसके अलावा विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन के लिए URAT PG प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके लिए जून माह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. वहीं एमबीए कोर्स में एडमिशन PIM MAT के माध्यम से दिया जाता है, तो एमटेक में एडमिशन गेट के स्कोर के आधार पर होता है. PIM MAT 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और सबमिट करने की लास्ट डेट 5 जून है. इसके लिए आधिकारिक साइट uniraj.ac.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. एमफिल एवं पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए MPAT प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
BHU Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कैसे पाएं एडमिशन ? क्या अभी भी भर सकते हैं फॉर्म ? देखें पिछले साल का कट-ऑफ
Allahabad University Admission 2023-24: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कैसे मिलता है एडमिशन ? कितना रहता है कट-ऑफ ?
.
Tags: Admission Guidelines, University of rajasthan
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद