RBSE 5वीं और 8वीं में 27 लाख स्टूडेंट का रिजल्ट जारी
उदयपुर. RBSE 5th, 8th Result 2022: राजस्थान में कक्षा 5 और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज जारी किया गया. शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने यह परिणाम उदयपुर से जारी किया. दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. इस पर शिक्षा मंत्री ने खुशी जताते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. आरएससीईआरटी में शिक्षा मंत्री ने लैपटॉप पर बटन दबाकर परिणाम को जारी किया. परिणाम जारी होते ही उसे चंद मिनटों में ही वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया.
बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 8 में कुल 12.63 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं थी. कक्षा 8 का परीक्षा परिणाम स्कूल 95.59 प्रतिशत रहा, जिसमे बालिकाओं का परिणाम 96.30 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 94.97 प्रतिशत रहा. यही नहीं कक्षा 5 में 14.53 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिसमे 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राए शामिल हुई. कक्षा 5 का परीक्षा परीणाम कुल 93.83 प्रतिशत रहा. इसमें बालिकाओं का 94.06 प्रतिशत और छात्रों का 93.62 प्रतिशत परिणाम रहा. परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने पांचवी कक्षा की बीकानेर की रहने वाली राजनंदिनी नाम की छात्रा से फोन पर बात की और उन्हें A ग्रेड मिलने पर बधाई दी.
ढाई घंटे करना पड़ा इंतजार
परीक्षा परिणाम के लिए छात्र छात्राएं करीब ढाई घंटे तक इंतजार करते रहे. दरअसल यह परिणाम सुबह 11:00 बजे जारी होना था, लेकिन शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के कांग्रेस की बाडाबंदी में होने के चलते परिणाम जारी होने में देरी हुई. परिणाम के देरी होने के चलते पहले शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर 12:15 बजे तक परिणाम जारी करने की जानकारी दी लेकिन इसके बावजूद आरएससीईआरटी कार्यालय में शिक्षा मंत्री करीब 1:15 बजे पहुंचे और 1:25 पर परिणाम को जारी किया गया. उसके बाद उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
NEET UG 2022: इस साल होगी मेडिकल की सबसे कठिन परीक्षा, मिलेगा एक्सट्रा समय
Board Results 2022: बोर्ड रिजल्ट में लगातार अव्वल हैं लड़कियां, शानदार है पास प्रतिशत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board result, Rajasthan Board Results, RBSE
Vintage and Classic Cars: मेवाड़ के पूर्व राजघराने का कार क्लेक्शन, रोल्स-रॉयस समेत हैं ये कारें, PHOTOS
PHOTOS: प्रेमी के सामने वीडियो कॉल पर LIVE 'अग्निपरीक्षा', ट्यूशन टीचर गर्ल की हैरान करनेवाली कहानी
बेहद खूबसूरत है दिनेश लाल निरहुआ संग कर काम चुकी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, देखिए PHOTOS