नई दिल्ली. RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान में 5वीं और 8वीं की परीक्षा में लगभग 25 लाख स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं. अब इन स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. राजस्थान बोर्ड के द्वारा फिलहाल रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट इसी महीने की 25 तारीख को जारी किया जा सकता है. बता दें कि इस बार 5वीं और 8वीं परीक्षा का आयोजन लगभग 1 महीने में पूरा किया जा रहा है. परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू हुई थी जो 17 मई 2022 तक जारी रहेगी.
खास बात यह है कि रिजल्ट तैयार करने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. कॉपियों की जांच के साथ ही स्टूडेंट्स के अंकों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि जिस गति से राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट तैयार करने में लगा है तो उसे 25 मई तक जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें –
MP Board Result: 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 12 साल बाद बोर्ड की तर्ज पर होगा जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
Rajasthan Police Bharti 2022: दो पालियों में होंगी राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा, पढ़ें जरूरी दिशा निर्देश
RBSE 5th 8th Result 2022: कोरोना काल में आयोजित नहीं हुई थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान बोर्ड के द्वारा पिछले शैक्षणिक सत्र में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. बोर्ड के द्वारा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया था. लेकिन इस बार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है और जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. ऐसे में इस बार कुछ स्टूडेंट्स के फेल होने की भी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Board result, Exam result, Rajasthan Board Results