प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही 10वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट की लिंक राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव कर दी गई है.
नई दिल्ली. RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 live: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया. दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज सबसे बड़ा रिजल्ट जारी किया गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में जारी किया. रिजल्ट जारी होने के साथ ही 10वीं के छात्रों के लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
2022 में 89.89 प्रतिशत पास
2021 में 99.56 प्रतिशत पास
2020 में 80.63 प्रतिशत पास
2019 में 79.85 प्रतिशत पास
2018 में 79.86 प्रतिशत पास
2017 में 78.96 प्रतिशत पास
इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 10,91,088 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7229 और माध्यमिक व्यवसायिक के लिए 56215 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि राजस्थान बोर्ड के लिए 1036626 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
10वीं में 8 लाख 77 हजार स्टूडेंट पास हुए हैं, जबकि इसमें लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही पास होने वाले स्टूडेंट्स में खुशी की लहर है. खास बात यह है कि कोविड काल के मुकाबले इस बार रिजल्ट बेहतर रहा है.
10वीं बोर्ड के साथ प्रवेशिका का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 62.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है.
इस बार 10वीं का रिजल्ट 89.89 प्रतिशत रहा. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा.
जयपुर-राजस्थान बोर्ड का दसवीं का परिणाम हुआ जारी, बेटियों ने मारी दसवी बोर्ड में बाज़ी, 82.89 प्रतिशत रहा दसवी बोर्ड का परिणाम.
शिक्षा संकुल जयपुर में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है. इसे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया है. इस बार फिर से बेटियों ने 10वीं के रिजल्ट में बाजी मारी है.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फेंस शुरू कर दी है. इसी के साथ रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
-ऑफिशियल वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं.
–होम पेज पर “RBSE 10th result” लिंक पर क्लिक करें.
-रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
-RBSE 10th result स्क्रीन पर खुलेगा.
-रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला दोपहर तीन बजे राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करेंगे. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर रिजल्ट की लिंक एक्टिव हो जाएगी.
राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जयपुर स्थिति शिक्षा संकुल से जारी किया जाएगा. इसके लिए यहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लगभग 25 मिनट बाद यहां पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी पहुंच जाएंगे.
थोड़ी देर में राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाना है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि कम नंबर मिलने पर निराश ना हों. अपना आत्मविश्वास बना कर रखें.
थोड़ी देर में राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाना है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि कम नंबर मिलने पर निराश ना हों. अपना आत्मविश्वास बना कर रखें.
पुनः मूल्यांकन या पुनः गणना के बाद राजस्थान बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसमें टॉप 3 में रहने वाले स्टूडेंट्स को राजस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जाता है. यह कार्यक्रम 1 अगस्त को आयोजित होता है.
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट सामने नहीं आयेगी. बोर्ड ने पिछले पांच सालो से परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट जारी करने की परंपरा को बंद कर दिया है.
आज दोपहर 3 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाना है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि पास कराने वाले और नंबर बढ़वाने वाले लोगों से सावधान रहें. फोन करने वालों की किसी भी माध्यम से पैसा ना भेजें.
राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट इस बार साल 2021 के मुकाबले कम रहने का अनुमान है. दरअसल, साल 2021 में कोरोना के चलते पास प्रतिशत 99.56 प्रतिशत रहा है. जबकि इससे पहले कभी भी 10वीं का रिजल्ट 81 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहा है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर बाद 3 बजे जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को स्ट्रीम चुननी होगी. स्टूडेंट्स को सलाह है कि अपनी रुचि के हिसाब से आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम चुनें.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के लगभग 11 लाख स्टूडेंट अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट को अपने मोबाइल पर SMS बॉक्स पर जाकर टाइप करना होगा RESULT (space) RAJ10 (space) रोल नंबर इसके बाद इसे 56263 नंबर पर भेजना होगा.
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी किस्मत
मुरली विजय के बाद 4 भारतीय खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान... एक तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुका है
चंचल, शरारती और क्यूट, बचपन में ऐसे दिखते थे 'बिग बॉस 16' के ये कंटेस्टेंट्स, क्या पहचान पाएंगे आप?