होम /न्यूज /education /Reasoning Questions : रिश्ते जोड़ने में हैं होशियार तो दें इन सवालों के जवाब, सरकारी भर्ती करा सकते हैं पास

Reasoning Questions : रिश्ते जोड़ने में हैं होशियार तो दें इन सवालों के जवाब, सरकारी भर्ती करा सकते हैं पास


Reasoning Questions : प्रतियोगिताओं में रीजनिंग के प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं.

Reasoning Questions : प्रतियोगिताओं में रीजनिंग के प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं.

Reasoning Questions : आरआरबी, एनटीपीसी, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के रीजनिंग सेक्शन में रक्त संबंधी प्रश्न काफी ...अधिक पढ़ें

Reasoning Questions : प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि आरआरबी, एनटीपीसी, एसएससी परीक्षाओं में रक्त संबंधी (Blood Relation Reasoning Questions) प्रश्न आते रहते हैं. इसलिए रीजनिंग के इन प्रश्नों की अच्छी तैयारी सरकारी नौकरी पाने में मददगार साबित हो सकती है. रक्त संबंधी प्रश्न आपकी तार्किक क्षमता की जांच करते हैं. अगर आप रिश्ते जोड़ने में तेज हैं तो यह सामान्य जिंदगी में भी बहुत काम आने वाला है.

Q-1. एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा, उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है. अब बताइए औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता

Q-2. रघु तथा बाबू जुड़वां हैं. बाबू की बहन रीमा है. रीमा का पति राजन है. रघु की मां लक्ष्मी है. लक्ष्मी का पति, राजेश है. अब बताइए कि राजेश का राजन से क्या रिश्ता है?
(A) ससुर
(B) चचेरा भाई
(C) चाचा
(D) दामाद

Q-3. सुरेश की बहिन राम की पत्नी है. राम रानी का भाई है. राम के पिता मधुर हैं. शीतल राम की दादी है. रीमा शीतल की पुत्रवधु है. रोहित रानी के भाई का पुत्र है. रोहित, सुरेश का क्या लगता है?
(A) साला
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) भांजा

Q-4. राहुल और रोबिन भाई हैं. प्रमोद रोबिन के पिता हैं. शीला प्रमोद की बहन है. प्रेमा प्रमोद की भान्जी है. शुभा शीला की नातिन (दोहती) है. राहुल शुभा के क्या लगते हैं?
(A) भाई
(B) ममेरा भाई
(C) मामा
(D) भांजा

Q-5. एक मनुष्य ने अपनी बेटी का विवाह अपनी मामी के बेटे से कर दिया. दामाद पहले उस मनुष्य को क्या कह कर बताते थे?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) फुफेरा भाई
(D) मामा

सवालों के सही जवाब

Q-1 (B) बहन, Q-2 (A) ससुर, Q-3 (D) भांजा, Q-4 (C) मामा, Q-5. (C) फुफेरा भाई

ये भी पढ़ें 
Bank Jobs Alert: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 पोस्ट पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन की आखिरी डेट
Central Government Job: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, EPFO में निकली भर्ती

Tags: RRB Recruitment, SSC exam, Upsc exam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें