नई दिल्ली. REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होनी वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज यानी 23 मई की दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser2022.in पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को होगा.
बता दें कि सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो 25 से 27 मई तक के लिए खोली जाएगी. इस संबंध में सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 14 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
REET 2022: दो पालियों में होगी परीक्षा
रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को 2 पाली में किया जाएगा. पेपर 1 (स्तर 2) की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी, जबकि पेपर 2 (स्तर 1) की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. स्तर 1 परीक्षा कक्षा 1-5 के छात्रों के लिए शिक्षण पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है और स्तर 2 कक्षा 6-8 के लिए है.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 26 मई तक यहां करें आवेदन
UPSC CSE Prelims Exam 2022: 5 जून को होगी UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, कैसे भरें OMR शीट, देखें नोटिफिकेशन
REET 2022: आवेदन प्रक्रिया
रीट की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
यहां होम पेज पर उपलब्ध रीट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
अब आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबसे लास्ट में इसका एक प्रिंट करके रख लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, Exam news, Job news, REET exam