होम /न्यूज /education /GUJCET 2023 के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन, देनी होगी इतनी फीस

GUJCET 2023 के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन, देनी होगी इतनी फीस

GUJCET 2023 Registration प्रक्रिया की आज लास्ट डेट है.

GUJCET 2023 Registration प्रक्रिया की आज लास्ट डेट है.

GUJCET 2023 Registration: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) गांधीनगर GUJCET 2023 के लिए आज से रजिस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. GUJCET 2023 Registration: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) गांधीनगर GUJCET 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा. आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी, 2023 से शुरू हुई है. उम्मीदवार जो भी GUJCET परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे GUJCET की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर अप्लाई (GUJCET 2023 Registration) कर सकते हैं.

परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल 2023 को होगा. जो अभ्यर्थी 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या फिर इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, वो सभी GUJCET 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जीयूजेसीईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. इसका आयोजन स्नातक इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जीयूजेसीईटी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

1000 रूपये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को GUJCET 2023 के आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना था लेकिन अब लेट फीस के साथ 1000 रूपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवार SBIePay प्रणाली (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या देश की किसी भी SBI शाखा के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

GUJCET 2023 Registration ऐसे करें आवेदन

  • GUJCET की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें:
इन किताबों से करें UPSC परीक्षा की तैयारी, खुद IFS ने बताए नाम
IIT पास, यूपीएससी में दूसरी रैंक, किसी मॉडल से कम नहीं हैं IFS आरुषि मिश्रा

Tags: College education, Education, Education news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें