नई दिल्ली. Summer Holiday, School Education: देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. तेज धूप और लू से हर कोई परेशान है. इसी बीच राजस्थान से स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर है. यहां पर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. यह छुट्टियां 11 मई से शुरू हो जाएंगी. जबकि इससे पहले 17 मई तक स्कूल लगाने का आदेश था. यह आदेश सोमवार रात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक गौरव अग्रवाल ने जारी किया. इस आदेश के मुताबिक 11 मई बुधवार से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा. शिक्षा विभाग के इस आदेश से छोटे बच्चों को राहत मिलेगी.
गौर करने वाली बात यह है कि शिक्षकों के लिए फिलहाल अभी अवकाश घोषित नहीं किया गया है. शिक्षकों को नियमित तौर पर स्कूल आना होगा. स्कूल आने वाले शिक्षकों को परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही आगामी सत्र के लिए तैयारियां करनी होंगी. इसके अलावा जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. वह पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट के लिए 1200 से अधिक नौकरियां, नोटिफिकेशन जल्द
Govt Jobs, FCI 2022 : फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 4700 से अधिक नौकरियां, 8वीं, 10वीं पास, ग्रेजुएट के लिए मौका
Summer Holiday: इन राज्यों में घोषित हो चुकी है गर्मी की छुट्टी
उत्तर प्रदेश – 21 मई से 23 जून
आंध्र प्रदेश – 6 मई से 4 जुलाई
पश्चिम बंगाल – 2 मई से जून
छत्तीसगढ़ – 24 अप्रैल से 14 जून
राजस्थान – 11 मई से 23 जून
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Holiday, School education, Summer