नई दिल्ली. Sainik School : सैनिक स्कूल सोसाइटी की मान्यता के लिए कुल 194 स्कूलों ने आवेदन किया है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते साल अक्टूबर में राज्यों, गैर-सरकारी संगठनों और निजी संस्थानों की साझेदारी से सैनिक स्कूल सोसाइटी के तहत 100 मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूलों की स्थापना से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ये मान्यता प्राप्त स्कूल एक विशेष संस्थान के रूप में काम करेंगे और रक्षा मंत्रालय के मौजूदा सैनिक स्कूलों से काफी अलग होंगे. बयान में कहा गया है कि इस पहल का मकसद देशभर में बड़ी संख्या में छात्रों को सैनिक स्कूल की तर्ज पर शिक्षा मुहैया कराना है. बयान के अनुसार, सैनिक स्कूल सोसाइटी ने 15 जनवरी तक पंजीकरण कराने वाले सभी स्कूलों को आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि अभी तक देशभर के 194 स्कूलों ने इस पहल के तहत आवेदन किया है.
मंत्रालय ने बताया कि जब स्कूल अपने आवेदन फॉर्म जमा कर देंगे, तब जिला स्तर की एक स्कूल मूल्यांकन समिति उनका मूल्यांकन करेगी. समिति जनवरी के आखिरी सप्ताह तक सभी स्कूलों की मूल्यांकन रिपोर्ट सैनिक स्कूल सोसाइटी को सौंप देगी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सैनिक स्कूल सोसाइटी से मान्यता प्राप्त करने वाले स्कूल अगले अकादमिक सत्र (अप्रैल 2022) से सैनिक स्कूलों के पाठ्यक्रम और गतिविधियों का पालन करना शुरू कर देंगे. यह पाठ्यक्रम कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों पर लागू होगा.
ये भी पढ़ें-
DSEU Recruitment: इस यूनिवर्सिटी में 236 पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा वेतन, आवेदन के लिए बचे हैं 4 दिन
Medical Officer Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में निकली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
‘एक स्कूल, एक खेल’ नीति भी होगी लागू
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नए सैनिक स्कूलों पर ‘एक स्कूल, एक खेल’ नीति भी लागू होगी, ताकि वे संबंधित राज्य के लिए चिन्हित कम से कम एक खेल विधा पर ध्यान केंद्रित कर सकें. बयान में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन से जुड़े अन्य पहलू, मसलन शिक्षकों का प्रशिक्षण और खेल व पाठ्येत्तर गतिविधियों के क्रियान्वयन पर मान्यता प्राप्त स्कूलों को अलग से निर्देश जारी किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, Ministry of Defense, Sainik School