Salaam Tiranga : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर कुछ लिखने पर भी रोक है.
नई दिल्ली (Salaam Tiranga, Tiranga Questions, Indian Flag). भारतीय ध्वज ‘तिरंगा’ हमारी आज़ादी का प्रतीक है. उसे फहराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है (Har Ghar Tiranga). भारतीय ध्वज को बनाने और फहराने के संबंध में कई तरह के नियम-कायदे बनाए गए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए ज़रूरी है (Flag Hoisting Rules).
15 अगस्त 2022 को भारत अपना 67वां स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) मनाने की तैयारी में है. जानिए तिरंगे से जुड़े कुछ ज़रूरी सवाल-जवाब.
1- फ्लैग कोड कब से प्रभावी हुआ था?
जवाब- भारत में तिरंगा फहराने से जुड़े सभी नियम फ्लैग कोड 2002 के तहतब बनाए गए है. इसे 26 जनवरी 2002 से लागू किया गया था.
2- फ्लैग कोड को कितने हिस्सों में बांटा गया है?
जवाब- फ्लैग कोड 2002 को तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहले भाग में तिरंगे से जुड़ी आम जानकारियां हैं- उसका आकार, रंग व बनाने का तरीका. दूसरे भाग में आम लोग, निजी संगठनों व दूसरे संस्थानों में झंडा फहराने से जुड़े नियम हैं. तीसरे भाग में राज्य सरकार, केंद्र सरकार उनसे जुड़े संगठनों-एजेंसियों के लिए नियों की जानकारी है.
3- झंडा किससे बनाया जा सकता है?
जवाब- अभी तक हाथ से बुने और काते हुए ऊन, कपास या रेशमी खादी से बने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की इजाजत थी. हालांकि नए बदलाव के तहत मशीन, ऊन या रेशमी खादी से बना तिरंगा भी फहराया जा सकता है. साथ ही पॉलिएस्टर से बना तिरंगा भी फहरा सकते हैं.
4- क्या रात में तिरंगा फहरा सकते हैं?
जवाब- अभी तक घरों, निजी संगठनों या दूसरे संस्थानों में सूर्योदय से सूर्यास्त तक झंडा फहराया जा सकता था. लेकिन अब तिरंगे को 24 घंटे फहराने की इजाजत मिल गई है.
5- ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना होना चाहिए?
जवाब- ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.
6- मेज पर किस साइज़ का तिरंगा रख सकते हैं?
जवाब- VVIP के एयरक्राफ्ट पर 450X300 मिमी, मोटर कार पर 225X150 मिमी और टेबल पर 150X100 मिमी साइज का तिरंगा होगा.
7- अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाब- तिरंगे में सबसे ऊपर हमेशा केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग होता है. बीच में अशोक चक्र बनाया जाता है, जिसके अंदर 24 तीलियां होती हैं.
8- राष्ट्रीय झंडा कहां पर फहराया जा सकता है?
(a) राष्ट्रपति भवन
(b) संसद भवन
(c) आम लोगों के घरों पर भी
(d) उपर्युक्त सभी (राष्ट्रीय झंडा कहीं पर भी फहराया जा सकता है)
ये भी पढ़ें:
2 बच्चों की ज़िम्मेदारी और 4 सर्जरी के साथ पास की UPSC परीक्षा, पढ़ें डॉ. बुशरा बानो की कहानी
एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, दीपिका पादुकोण ने इस कॉलेज में लिया था एडमिशन
.
Tags: 75th Independence Day, Independence day, Indian National Flag, Tricolor flag
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के