Salaam Tiranga: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं, जबकि 26 जनवरी को यह ज़िम्मेदारी राष्ट्रपति की होती है
नई दिल्ली (Salaam Tiranga, Independence Day). 15 अगस्त 2022 को पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन को आज़ादी के नाम पर समर्पित किया गया है क्योंकि इसी दिन भारत को गुलामी की जंजीरों से आज़ादी मिली थी. वहीं, गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी को मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू किया गया था.
भारत में इन्हीं दो खास दिवसों पर तिरंगा फहराया जाता है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में अंतर है. कई बार यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में उम्मीदवारों से इससे जुड़ा सवाल भी पूछा जाता है. हर देशवासी को इस बात की जानकारी ज़रूर होनी चाहिए. जानिए 15 अगस्त और 26 जनवरी को फहराए जाने वाले झंडे के बीच का फर्क.
पहला अंतर
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है, फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे ध्वजारोहण कहा जाता है. ऐसा 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को सम्मान देने के लिए किया जाता है. संविधान में इसे अंग्रेजी में Flag Hoisting (ध्वजारोहण) कहा जाता है. वहीं, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है. संविधान में इसे Flag Unfurling (झंडा फहराना) कहा जाता है.
दूसरा अंतर
15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री (जो कि केंद्र सरकार के प्रमुख होते हैं) ध्वजारोहण करते हैं, क्योंकि स्वतंत्रता के दिन भारत का संविधान लागू नहीं हुआ था. वहीं, राष्ट्रपति (जो कि राष्ट्र के संवैधानिक प्रमुख होते हैं), उन्होंने तब तक पदभार ग्रहण नहीं किया था. गणतंत्र दिवस को राष्ट्रपति अपना संदेश राष्ट्र के नाम देते हैं. 26 जनवरी को देश में संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं.
तीसरा अंतर
स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से ध्वजारोहण किया जाता है. वहीं, गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर झंडा फहराया जाता है.
ये भी पढ़ें:
भारतीय ध्वज की उत्पत्ति कैसे हुई थी? कितनी बार बदली ‘तिरंगे’ की डिजाइन?
केसरिया, सफेद और हरे रंग से क्यों बना है तिरंगा? जानें खास सवालों के जवाब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 15 August, 75th Independence Day, Independence day, Indian National Flag, Tricolor flag