नई दिल्ली. सभी राज्यों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने का सिलसिला जारी है. हरियाणा में 30 अप्रैल 2021 तक सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
राज्य में कोरोना के लेकर सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हरियाणा सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है. साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. तय शेड्यूल के अनुसार हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल 2021 से शुरू होनी थी, जो अब नहीं होंगी. 10वीं के नतीजे इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे.
कोरोना के कारण पंजाब सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. राज्य में 5वीं, 8वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने का फैसला किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 17, 2021, 12:59 IST