School Closed: चंडीगढ़ में 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.
School Closed News: देश भर में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं तो कुछ जगहों पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. राज्य स्तर पर अथवा जिला प्रशासन स्तर पर स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा रही हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़, जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद, पटना समेत अन्य जिलों में स्कूल कब तक बंद हैं, इसकी सभी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.
Chandigarh School Closed News: चंडीगढ़
चंडीगढ में लगातार पड़ रही ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ाई गई है. चंडीगढ़ के जिला शिक्षा कार्यालय ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी थी. वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 9 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
Jaipur School Closed News: जयपुर
जयपुर में भी आगामी दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका के चलते छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद अब 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. वहीं प्रदेश के जिला कलेक्टरों को अधिकार है कि वे 15 जनवरी तक अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टियां दे सकते हैं.
Noida: नोएडा
नोएडा जिला प्रशासन ने 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है. इस दौरान सभी बोर्ड्स के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लगेंगी.
Ghaziabad School Closed News: गाजियाबाद
गाजियाबाद में भी 1 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
Patna School Closed News: पटना
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कक्षा 10वी तक के बच्चों के लिए 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है.
Agra: आगरा
आगरा में 8वीं तक के स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं. जिले में कोहरे के साथ-साथ बढ़ती ठंड के कारण यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
BRO Recruitment 2023: 10वीं पास मात्र 50 रुपए में भरें फॉर्म और पाएं सरकारी नौकरी, निकली हैं 567 भर्तियां
MPPEB Group 2 Recruitment 2023: पटवारी सहित ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, अच्छी है सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, School closed, School closed in uttar pradesh