School Closed News: कई राज्यों में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद.
Winter Vacation 2022, School Closed News: देशभर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त शीतलहर चल रही है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर होने की संभावना है. एहतियातन कई राज्यों के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इनमें हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य शामिल हैं. ऐसे में आपके राज्य में स्कूल बंद को लेकर क्या स्थिति है, इसकी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं.
Delhi School Closed: दिल्ली
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए हैं कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखा जाए. इस दौरान एक से 8वीं तक कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिए भी सर्कुलर में प्रावधान किए गए हैं.
Haryana School Closed News: हरियाणा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य के सरकारी स्कूलों को 1 से 15 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है. उनका कहना है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण सुबह धुंध रहता है, जिस वजह से हादसा होने का डर रहता है. ऐसे में राज्य के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है.
Bihar School Closed: बिहार
बिहार सरकार ने भी ठंडी के मद्देनजर राज्य के सरकारी स्कूलों में 26 से 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है. साथ ही कहा है कि अगर मौसम की स्थिति ठीक नहीं हुई तो छुट्टियों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
School closed in Punjab: पंजाब
पंजाब सरकार ने भी राज्य के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी स्कूल 1 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य के तहत आनेवाली सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को इस नियम का पालन करना होगा.
School closed in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश
राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. ठंड के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने 25 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद करने की घोषणा की है.
School closed in Madhya Pradesh: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ रही है. इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है. राज्य के सभी स्कूलों में 28 दिसंबर से छुट्टियां होंगी.
School closed in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश
देश में चल रही कड़ाके कि शीतलहर को देखते हुए बहुत से राज्यों की तरह ही यूपी ने भी स्कूलों को बंद कर दिया है. शीत लहर के चलते 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य के मेरठ, बरेली और अलीगढ़ समेत 7 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुला रहेगा. इसके अलावा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के समय में बदलाव किया गया है. 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 9 से 12 बजे तक ही खुलेगा.
Winter Vacation in Rajasthan: राजस्थान
कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजस्थान के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. राज्य में ठंड से हो रही परेशानी को देखते हुए राजस्थान की स्कूलों में 12 दिनों के विंटर वैकेशन की घोषणा की गई है. 25 दिसंबर से ही राजस्थान के स्कूलों में विंटर वैकेशन कर दिया गया है. यह वैकेशन 5 जनवरी तक जारी रहेगा. राजस्थान बोर्ड ने छात्रों के लिए सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी है.
Winter Vacation in Jammu: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है जिसको देखते हुए जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में विंटर वैकेशन कर दिया गया है. यहां 26 दिसंबर से 10 दिनों का विंटर वैकेशन का ऐलान किया गया है. यह वैकेशन अगले महीने 4 जनवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
Government Jobs 2023: नए साल में सरकारी नौकरियों की बहार, विभिन्न विभागों में 20,000 से अधिक भर्तियां
UP School Closed: बढ़ती ठंड के कारण यूपी के इन जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi School, Education, School closed