होम /न्यूज /education /School Reopen: दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में आज से खुल रहे स्कूल, अभिभावकों को है इस बात की चिंता

School Reopen: दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में आज से खुल रहे स्कूल, अभिभावकों को है इस बात की चिंता

School Reopen: मिजोरम में इस तारीख से खुल जाएंगे सभी स्कूल

School Reopen: मिजोरम में इस तारीख से खुल जाएंगे सभी स्कूल

School Reopen: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी सहित चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, शिलांग और कर्नाटक में सोमवार यानी आज से स्कूल ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. School Reopen: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी सहित चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, शिलांग और कर्नाटक में सोमवार यानी आज से स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं, हालांकि सरकार के इस फैसले से कुछ अभिभावक चिंतित हैं तो वहीं कुछ अन्य परिवहन सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दिल्ली में कोविड -19 के मद्देनजर लंबे समय तक बंद रहने के बाद सात फरवरी को कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूल फिर से खुल गए थे अब नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल आज से खुल रहे हैं.

    उत्तर प्रदेश: राज्य प्रशासन के अनुसार, नर्सरी से 8वीं के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज से ऑफलाइन मोड में फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
    जम्मू और कश्मीर: राज्य सरकार ने सोमवार से चरणबद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षा संस्थान, कौशल विकास संस्थान और कोचिंग सेंटर फिर से खोलने का फैसला किया है.
    चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान आज से हाइब्रिड फॉर्मेट में पूरी क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे.
    कर्नाटक राज्य सरकार ने दसवीं के छात्रों के लिए कक्षाएं आज से शुरू करने का फैसला किया.

    ‘दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन’ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम के अनुसार कई अभिभावक अपने जूनियर क्लास के बच्चों को स्कूलों में भेजने को लेकर आशंकित हैं क्योंकि अभी तक उनका टीकाकरण नहीं हुआ है. गौतम ने कहा, ‘‘इसलिए वे प्रतीक्षा करने और स्थिति पर गौर करने का विकल्प चुनेंगे.’’ सात वर्षीय एक बच्चे के पिता अनिल भाटी ने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चे को भेजना चाहता हूं, लेकिन स्कूलों ने अभी तक परिवहन सुविधा की शुरुआत नहीं की है और मैं अन्य माध्यम से व्यवस्था के लिए संघर्ष कर रहा हूं. जब स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं तो सरकार को परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू करने का आदेश देना चाहिए.’’

    आपके शहर से (इलाहाबाद)

    इलाहाबाद
    इलाहाबाद

    केंद्र ने अपने दिशानिर्देशों से छात्रों को प्रत्यक्ष कक्षाओं में भाग लेने के लिए माता-पिता की सहमति को अनिवार्य करने वाले खंड को हटा दिया है, वहीं दिल्ली सरकार ने इस खंड को जारी रखने का निर्णय लिया है. पिछले साल 28 दिसंबर को ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए शहर के स्कूलों को फिर से बंद करने से पहले कुछ समय के लिए फिर से खोल दिया गया था. एक शीर्ष निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा, ‘‘माता-पिता, विशेष रूप से जिनके बच्चे जूनियर कक्षाओं में हैं, अभी भी आशंकित हैं. हमने सहमति पत्र भेजे, लेकिन प्रतिक्रिया बहुत अच्छी नहीं है. अब हम माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.’’

    ये भी पढ़ें-
    10वीं, 12वीं के लिए Ministry of Defence में निकली बंपर वैकेंसी, करें आवेदन
    10वीं पास के लिए NTPC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

    रोहिणी में श्री राम वंडर इयर्स स्कूल की प्रमुख शुभी सोनी ने कहा, ‘‘हम चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल रहे हैं. मैसेज और ई-मेल के माध्यम से अभिभावकों को सूचित किया गया है। हम मौसम को ध्यान में रखते हुए कक्षाओं के बाहर हवादार क्षेत्रों में पठन-पाठन की योजना बना रहे हैं.’’ एपीजे स्कूल पंचशील पार्क की प्रधानाध्यापक रितु मेहता ने कहा, ‘‘कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित की जाएंगी. अधिकतर अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपनी सहमति दे दी है. हमारे छात्रों की सुरक्षा हमेशा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.’’ (भाषा के इनपुट के साथ)

    Tags: Delhi School Reopen, School education, School reopening

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें