नई दिल्ली. School Reopen: देश में मानसून की आवक और कोरोना के नए मामलों में नियंत्रण के साथ ही स्कूलों के खुलने का दौर शुरू हो गया है. कई राज्यों में स्कूल शुरू हो गए हैं जबकि कुछ अन्य राज्यों ने स्कूल खोलने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए 27 जून से अपने परिसर को फिर से खोलने के लिए कहा है.
बता दें कि सरकार ने इससे पहले गर्मी की छुट्टी 11 दिनों के लिए बढ़ा दी थी. स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में अधिकारियों से परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने और कोविड-19 के मानदंडों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा है. गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) समेत अन्य बोर्ड से संबद्ध कई निजी स्कूलों ने 20 जून से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं फिर से शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें-
हेल्थ विभाग में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई
HPSSSB Sarkari Naukri 2022: HPSSSB में इन 1500 पदों पर निकली वैकेंसी, अप्लाई करने के बचे हैं कुछ दिन, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, School education, School reopening