School Timing Change: स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
School Timing Change, Jharkhand News: गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगे. यह व्यवस्था अप्रैल महीने से लागू होने जा रही है. गर्मी में मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल चलेंगे. अभी तक सभी स्कूलों में क्लासेस 9:00 बजे से शुरू होते थे. जो अप्रैल महीने से सुबह 7:00 बजे से शुरू होंगे. यह व्यवस्था अगले 3 महीने यानी 30 जून तक बनी रहेगी. 1 अप्रैल शनिवार होने के चलते मॉर्निंग शिफ्ट का शेड्यूल 3 अप्रैल से लागू होगा.
झारखंड के सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी अप्रैल माह से टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. झारखंड में अगले तीन माह (30 जून तक) स्कूलों में चल रही डे शिफ्ट की बजाय मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल संचालित किए जाएंगे. सरकारी स्कूल दो घंटे पहले खुलेंगे, जबकि अन्य निजी स्कूल भी एक से दो घंटे पहले खुलेंगे. वर्तमान में सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होते हैं. मॉर्निंग शिफ्ट के साथ ही क्लासेस सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी. एक अप्रैल को शनिवार होने के कारण तीन अप्रैल से स्कूलों में नियमित रूप से सुबह की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
मध्याह्न भोजन की समय भी बदलेगा
टाइम टेबल में बदलाव होने के साथ ही मध्याह्न भोजन देने के समय में भी बदलाव किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल शुरू होते ही 11:00 से 11:30 तक का समय मध्यान भोजन का होगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने से 10 मिनट पहले बच्चे एकजुट होकर प्रार्थना करेंगे. इसके बाद 1 घंटे का समय स्पोर्ट्स का होगा. मौसम की स्थिति को देखते हुए यह इनडोर और आउटडोर दोनों हो सकता है. हालांकि स्पोर्ट्स के लेकर असमंजस की स्थिति है. मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल शुरू होने के बाद छुट्टी होने का समय दोपहर 1:00 का होगा. इसके बाद गर्मी के दिन में स्पोर्ट्स मुश्किल होगा. ऐसे में शिक्षक संघ ने भी शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि इस पर विचार किया जाए.
ये भी पढ़ें-
Toughest Exam in the World: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, 10 घंटे तक चलता है एग्जाम, चीटिंग करने पर जेल
Free Cheapest University: सस्ती फीस में यहां से कर सकते हैं मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढाई, देखें पूरी लिस्ट
.
Tags: Education, Jharkhand news, School
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...