School Timing: देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इसके चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी है. ऐसे में जहां एक और बढ़ती गर्मी के कारण कुछ राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है तो कुछ में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. किन राज्यों में स्कूलों में समय में बदलाव किया गया है एवं किन राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
हरियाणा
हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग 4 मई से सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कर दी है. फिलहाल राज्य में गर्मी की छुट्टियों को लेकर घोषणा नहीं की गई है.
झारखंड
झारखंड की राजधानी रांची में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जिसके अनुसार अब स्कूल 6:00 से 12:00 की जगह 6:00 से 10:30 बजे तक लगेंगे.
पंजाब
पंजाब में गर्मी के कारण प्राथमिक कक्षाओं के लिए सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं माध्यमिक एवं उच्चतर कक्षाओं के लिए 7:00 से 12:30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. वही 15 मई से 30 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेगी.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आदेश जारी कर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा कई अन्य राज्यों में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जिनमें पश्चिम बंगाल में 2 मई से, छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से एवं कर्नाटक में 10 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां शुरू हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 21 मई से 23 जून तक, आंध्र प्रदेश में 6 मई से 4 जुलाई तक एवं छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022: कल RRB NTPC CBT 2 का एडमिट कार्ड जारी होने की है संभावना, ऐसे करें डाउनलोड
Sarkari Naukri 2022: अगर आप भी 10वीं पास हैं, तो लोक सेवा आयोग में मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |