नई दिल्ली. School Reopen: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि पुणे जिले के स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक में शामिल होने के बाद पवार ने कहा कि स्विमिंग पूल और खेल के मैदान खिलाड़ियों तथा उन लोगों के लिए खुले रहेंगे, जिन्होंने कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं.
पवार ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में स्थिति की और समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
CISF Head Constable Recruitment 2022: CISF में 12वीं पास बिना परीक्षा के बन सकते हैं कांस्टेबल, बस करना है ये काम, 80000 से अधिक होगी सैलरी
NTPC Recruitment 2022: NTPC में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2 लाख मिलेगी सैलरी
महाराष्ट्र में 24 जनवरी से खुलने हैं स्कूल
महाराष्ट्र में सोमवार यानी 24 जनवरी 2022 से एक बार फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) के स्कूलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच स्कूल खोलना इतना आसान भी नहीं है. इसलिए सभी स्टूडेंट्स व टीचर्स के लिए कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) जारी की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. इनके बिना स्कूल आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, School education, School reopen in Maharashtra