नई दिल्ली. Puducherry schools Reopen: देश में कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही अब नर्सरी की स्कूलों को भी खोला जाने लगा है. इसी क्रम में पुडुचेरी सरकार ने भी एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के लिए स्कूलों को शुरू करने का ऐलान किया है. यहां पर स्कूलों को 14 मार्च यानी सोमवार से फिर से खोल दिया जाएगा. इस बारे में सरकार ने प्रेस रिलीज जारी की है. बता दें कि कक्षा 1 से 12 की पढ़ाई पहले ही फिर से शुरू हो चुकी है.
गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने एक ट्वीट में कहा, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं सोमवार से पुडुचेरी में फिर से खुलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कोरोना महामारी कम हो रही है. बता दें कि पुडुचेरी सरकार ने 4 फरवरी को ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी थीं. स्कूल सभी कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. मास्क पहने छात्रों को सैनिटाइजेशन के बाद ही परिसर में जाने दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
CBSE Term 2 date sheet: सीबीएसई ने जारी की 10वीं 12वीं टर्म 2 की डेटशीट, एग्जाम्स 26 अप्रैल से
JNVST Admit Card 2022: नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस कक्षा में मिलेगा प्रवेश
इन नियमों का करना होगा पालन
स्कूलों के खुलने के बाद कोरोना के सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना होगा.
सभी स्टेडेंट्स के लिए सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जाएगा.
कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, School education, School reopening