कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण राज्य में पिछले 10 महीने से स्कूल कॉलेज बंद हैं ऐसे में कई राज्य सरकारें लगातार स्कूलों को खोलने की कोशिश में जुट गई हैं. इसी कड़ी में मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने फैसला किया है कि 27 जनवरी से स्कूलों को खोला जाएगा. यह फैसला राज्य कैबिनेट मीटिंग में लिया गया. स्कूलों को 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए खोला जाएगा.
कोविड-19 को देखते हुए स्कूलों को खोलने पर सभी दिशा निर्देशों को पालन करना होगा. स्कूल फिलहाल 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए खोले जाएंगे ताकि छात्रों की संख्या नियंत्रित रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिल क्लासेज और डाउट क्लियरिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. स्कूल के भीतर सभी जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के अभिवावकों से एक सहमति पत्र भी लिया जाएगा. विज्ञप्ति के अनुसार कामजोंग जिला मुख्यालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्वायत्त जिला परिषद तथा शहरी निकायों में चुनाव कराने पर भी सहमति बनी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 17, 2021, 17:36 IST