नई दिल्ली. SSC CGL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) आवेदन फॉर्म 2022 में करेक्शन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी अपने फॉर्म में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 1 फरवरी 2022 है.
अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आवेदन फॉर्म में सुधार केवल वही अभ्यर्थी कर सकेंगे जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को पहली बार 200 रूपये और दूसरी बार सुधार के लिए 500 रूपये का भुगतान करना होगा. आवेदन फार्म में सुधार के लिए किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी को शुल्क में छूट का प्रावधान नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
School Reopen: चंडीगढ़ में 1 फरवरी से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
MP Board Exam: एमपी बोर्ड परीक्षा पर फिर होगी समीक्षा, स्कूल खोलने पर भी होगा विचार
SSC CGL Application Correction: कैसे करें करेक्शन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
एसएससी सीजीएल 2021 आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन के साथ अपने खाते में लॉगिन करें.
अब, उम्मीदवार एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र 2022 के विवरण में बदलाव करें.
फीस का भुगतान करके फार्म सब्मिट करें.
SSC CGL Application Correction: इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, Exam news, SSC exam