NEET 2021: नीट यूजी 2021 परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी.
नई दिल्ली. NEET UG 2021: NEET यूजी 2021 12 सितंबर को आयोजित होने वाला है. NEET 2021 के एडमिट कार्ड 9 सितंबर से उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. उम्मीदवार नीट 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर नीट को फिर से स्थगित करने की मांग की है. एग्जाम
स्थगित करने की मांग की वजह नीट परीक्षा की तारीख के करीब CBSE, ICAR, MHT CET, ओडिशा JEE और अन्य एग्जाम्स हैं.
एग्जाम स्थगित की मांग करने वाले छात्रों का कहना है कि कुछ परीक्षा की तारीखें आपस में टकरा रही हैं और कम समय में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में घूमना असंभव हो सकता है. कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर नीट को फिर से स्थगित करने की मांग की है क्योंकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तारीख बहुत करीब है. ट्विटर पर #PostponeNEETUG के साथ परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है.
ये परीक्षाएं हैं एक-दूसरे के करीब
नीट: 12 सितंबर
सीबीएसई कक्षा 12 में सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा: 25 अगस्त से 15 सितंबर
आईसीएआर एआईईईए 2021 यूजी (बीएससी प्रवेश के लिए): 7 सितंबर, 8, 13
कर्नाटक कॉमेडक: 14 सितंबर
ओडिशा जेईई: 6 से 18 सितंबर
सीबीएसई मैथ्स का पेपर भी 13 सितंबर को होना है.
कई छात्रों ने बताया है कि 13 सितंबर को आईसीएआर की परीक्षा नीट 2021 के ठीक एक दिन बाद है और छात्र एक दिन में एक केंद्र से दूसरे केंद्र में नहीं जा सकेंगे.
एनईईटी भारत में एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएसएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस और अनुमोदित/मान्यता प्राप्त मेडिकल/डेंटल/आयुष और अन्य कॉलेजों/डीम्ड विश्वविद्यालयों/संस्थानों (एम्स और जेआईपीएमईआर) में अन्य ग्रेजुएट चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
ऑस्ट्रेलिया का बैटर जड़ चुका है तिहरा शतक, फिर तबाही मचाने को तैयार, भारत ने अपने खिलाड़ी को किया बाहर
करोड़ों के मालिक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, कमाई के मामले में कियारा आडवाणी भी नहीं हैं कम, कपल की टोटल प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे दंग
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!