Success Story : विकास गुप्ता अभी मेडिकल कॉलेज में ही इंटर्नशिप कर रहे हैं.
Success Story : यूपी के जौनपुर के लाल ने चिकित्सा के क्षेत्र कमाल किया है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे विकास ने फाइन ईयर में पूरे विश्वविद्यालयय में तीसरा स्थान हासिल किया है. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी है. विकास गुप्ता जौनपुर जिले के कोकन पिलकिछा गांव के रहने वाले हैं. रिजल्ट की जानकारी होते ही तमाम शुभचिंतकों ने उसके पैतृक घर पहुंच बधाई और शुभकामनाएं दी. विकास के पिता ने फोन पर news18 से बात करते हुए कहा कि वह चिकित्सक बनकर देश की सेवा करेंगे. पिता ने बताया कि बेटा अभी मेरठ में है, उसका इंटर्नशिप उसी कालेज में स्टार्ट हो गया है.
पिता चलाते हैं मेडिकल स्टोर
विकास गुप्ता के पिता शिव कुमार सरकारी अस्पताल के सामने वर्षों से मेडिकल स्टोर चलाते हैं. उन्होंने बताया कि इसी के बल पर वे परिवार का लालन पालन व उन्हें शिक्षा दिक्षा दिला रहे हैं. उन्होंने बताया कि विकास बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे. इंटर मीडिएट के बाद वह नीट की तैयारी करने कोटा राजस्थान चले गए थे. उन्होंने 2018 में नीट परीक्षा (NEET Exam) पास करके चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया था.
सोशल मीडिया पर शेयर की मार्कशीट
विकास ने ने सोशल मीडिया पर अपनी एमबीबीएस फाइनल ईयर की मार्कशीट शेयर की है. विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है. पिता शिव कुमार और उनकी मां सहित परिवार के लोग इस सफलता से बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें
SDO Vs BDO: SDO और BDO में क्या होता है अंतर, कौन है अधिक पावरफुल? जानिए क्या है काम करने के तरीके
.
Tags: Education, Education news, MBBS student
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा