Kerala HSE Class 11 Exam: सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं परीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है.
नई दिल्ली. Kerala HSE Class 11 Exam: केरल में 6 सितंबर से होने वाली 11वीं कक्षा की परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है. बता दें कि केरल सरकार ने फिजिकल तौर पर 11वीं की परीक्षा प्रदेश में 6 सितंबर से कराने का फैसला लिया था लेकिन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है. जस्टिस ए.एम. खानविलकर, जस्टिस ऋृषिकेष रॉय और जस्टिस सी.टी. कुमार की खंडपीठ ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को करेगा.
इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, देश में कोरोना के कुल मामलों में से करीब 70 पर्सेंट केस केरल से जुड़े हैं. वहां पर हालात लगातार खराब चल रहे हैं. ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम करवाने बच्चों पर खतरा बढ़ जाएगा. कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के कारण केरल की स्थिति चिंताजनक है. कम उम्र के बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता, क्योंकि राज्य में हर दिन करीब 35 हजार मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IBPS RRB Result 2021: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का परिणाम घोषित, चेक करें
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका
बता दें कि इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने ऑफलाइन एग्जाम आयोजित करवाने के मुद्दे को नीतिगत मुद्दा मानते हुए कोई भी हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद एडवोकेट Rasoolshan A ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ऑफलाइन एग्जाम करवाने में रोक लगाने की मांग की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑफलाइन एग्जाम करवाने में रोक लगा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, Exam, Kerala Government, Supreme Court